एक माह पूर्व लोहिया से गायब मासूम बच्ची नवाबगंज में बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ लोहिया अस्पताल से करीब एक माह पूर्व मासूम बच्ची गायब हो गयी थी जिसको आज गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव ने नवाबगंज से बरामद किया|

अंजली यादव ने बताया कि ८ नवम्बर को शहर क्षेत्र के भोपत नगला थाना मऊदरवाजा निवासी तुलसीराम की पत्नी अपनी तीन माह की बच्ची को लोहिया अस्पताल लेकर आयी थी| लोहिया में बच्ची ने शौंच कर ली जिसपर तुलसीराम की पत्नी पिंकी कठेरिया शौंच साफ़ करने के बाद बच्ची को वहीं लिटाकर एक वृद्ध महिला से बच्ची को देखे रहने को कहा व खुद शौंच फेंकने चली गयीं|

कुछ समय बाद पिंकी जब वापस आयी तो उसकी मासूम बच्ची गायब थी| काफी तलाश करने के बाद पिंकी की बच्ची का कही पता नहीं चला| इधा-उधर खोजबीन करने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो तुलसीराम ने कोतवाली फर्रुखाबाद में १० नवम्बर को बच्ची की गुमशुदगी की तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने उस तहरीर को कूढ़े के ढेर में डाल दिया|

पुलिस की इस निष्क्रियता से मायूस माँ-बाप ने घटना की जानकारी २२ नवम्बर को गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव को दी| अंजली ने २७ नवम्बर को लोहिया अस्पताल आकर पूंछतांछ की| उन्हें किसी व्यक्ति ने बच्ची को नवाबगंज में होने की जानकारी दी| जिसपर अंजली यादव दो दिन तक नवाबगंज में बच्ची को तलाशती रही| काफी खोजबीन करने के बाद आज करीब ४:३० बजे सिला गाँव के अशोक यादव नवाबगंज के घर पर बच्ची बरामद हो गयी|

अशोक यादव ने बताया कि उसकी पत्नी लोहिया किसी काम से गयी थी बच्ची को लावारिस पडा रोता देख वह उसे घर पर ले आयी थीं| अशोक के पहले से ही तीन लडके हैं व इसको बहुत अच्छी तरह से रखा गया था| बच्ची को उसके माँ के सुपुर्द कर दिया गया|