नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई से छुटकारा पाने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है लेकिन दिल्ली के विधायकों और मंत्रीयों ने इससे छुटकारा पाने का रास्ता निकाल लिया है। दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों को अब इस महीने से पहले की तुलना में दुगुना वेतन मिलेगा। दिल्ली विधानसभा ने अपने शीतकालीन सत्र में एक संशोधन विधेयक पारित किया था जिसमें विधायकों और मंत्रियों का वेतन लगभग दुगुना कर दिया गया था।
सरकार ने अब संशोधन विधेयक को अधिसूचित किया है। दिल्ली विधानसभा में अभी विधायकों को सभी भत्तों को मिला कर तकरीबन 42 हजार प्रति माह मिलता है। उन्हें तकरीबन 82 हजार रूपये मिलेंगे। मंत्रियों को 55 हजार रूपये की जगह एक लाख रूपये मिलेंगे। दिल्ली के विधायक और मंत्री महंगाई का हवाला देकर लगातार सैलरी बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे थे।
इसी के आधार पर दिल्ली सरकार ने एक मसौदा तैयार करके उप राज्यपाल तेजेन्दर खन्ना के पास भेजा था जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया। इसके बाद इस महीने से मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हर महीने 62 हजार की बजाय 97 हजार रुपये तनख्वाह मिलेगी जबकि विधायक 57,500 की जगह अब 81 हजार रुपये सैलरी उठाएंगे। इसमें पहली बार पेंशन का भी इंतजाम किया गया है जो पूर्व विधायकों के लिए होगी।