फर्रुखाबाद: नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में जन सभा को संबोधित करते हुए अपर जनपद न्यायाधीश संजय मलिक ने कही|
एडीजी संजय मलिक ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जानकारी दी कि गाँव की छोटी-२ बातों को लेकर तूल पकड़ा देते हैं और थाना कचहरी तक मामला पहुँच जाने से पैसे व समय दोनों की बर्बादी करते हैं| उन्होंने कहा कि समाज को अनावश्यक दुसरे की जमीन पर कब्जा करने एवं नीचा दिखाने की आदत में सुधार लाना होगा| यदि सभी मिलजुल कर रहना शुरू कर दें तो लड़ाई झगडे की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी|
एसीजेएम मोहम्मद रफ़ी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की सुनवाई प्रशासन में नहीं होती है तो उसके लिए न्यायालय के दरबाजे हमेशा खुले हैं| आवश्यकता है कि क़ानून की सही जानकारी हो| कुछ लोग दोषी व्यक्तियों के साथ-साथ निर्दोष व्यक्तियों को भी घसीट लेते हैं| जिससे अजीबो गरीब स्थित उत्पन्न हो जाती है| इसलिए सही दोषी व्यक्ति के खिलाफ ही कार्रवाई कराएं|
सिविल जज भारतेंदु गुप्ता ने कहा कि प्रायः गाँव स्तर पर खत्म होने वाले विवाद सीधे न्यायालय में दाखिल किये जाते हैं जिससे दिन प्रतिदिन मुकद्दमों की संख्या में वृद्धि हो रही है|
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीना श्रीवास्तव ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर महिलाओं का उत्पीडन किया जाता है| दहेज़ उत्पीडन तो आम बात हो गयी है| इस मौके पर एडवोकेट सुख नवाज खां, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरबी मिश्रा, प्रधान पति राम किशन उर्फ़ बाबा, कोकापुर प्रधान सुरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान राम स्वरूप, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज विशम्भर दयाल व तहसीलदार कायमगंज रामजी आदि लोग मौजूद रहे|