यूपी के विकास के लिये मैने अब तक शादी नहीं की: मायावती

Uncategorized

लखनऊ। यूपी में चुनावी मौसम आने के बाद सभी सियासी पार्टियों ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। ऐसे में सत्‍तारूढ़ बसपा ने रविवार को दलित पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन कर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति का प्रदर्शन किया। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान पर माया की महामाया रैली में आये लाखों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए सूबे की मुखिया और बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश की चाभी उन्‍हें चार बार सौंपी गई है। इस बात को लेकर इस बात को लेकर कांग्रेस को खतरा महसूस हो रहा है। माया ने कहा कि कांग्रेस इस कदर घबरा गई है कि उनके युवराज (राहुल गांधी) संसद सत्र छोड़कर यूपी में नौटंकी करने आ गये हैं।

लाखों की संख्‍या में मौजूद बसपा समर्थकों और पार्टी क‍ार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस की मौजूदा हालत देखकर ऐसा लगता है कि बसपा का हाथी कांग्रेसियों के सपने में आता है और उन्‍हे खदेड़ता है। बीएसपी की शक्ति और शासन से विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। माया ने कहा कि कांग्रेस की बातों से स्वामी प्रसाद मौर्या को जरूर गुस्सा आता है लेकिन बीएसपी कांग्रेस को तवज्जो नहीं देती है। माया ने नारा देते हुए कहा कि चलेगा हाथी उडे़गा धूल, न रहेगा पंजा न रहेगा फूल।

मायावती ने कांग्रेस युवराज राहुल गांधी और मनरेगा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मनरेगा को ऐसे पेश कर रही है जैसे वह उसके घर की योजना होगी। कांग्रेस के पदाधिकारी और मंत्री सस्‍ती लोकप्रियता के लिये यूपी में मनरेगा में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की जो भी मंत्री इस तरह का सोच रहे हैं मैं उनसे साफ शब्‍दों में कह देना चाहती हूं कि सूबे की सरकार इसमें पारदर्शी तौर पर काम कर रही है। माया ने योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक साल में 265 दिनों तक लोगों को काम नहीं मिलता। माया ने कहा कि अगर हमारी सरकार केंद्र में आई तो लोगों को 365 दिनों तक काम दिया जायेगा।

माया ने कहा कि राज्य में विकास का काम सूबे के धन से तैयार किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार की मदद से नहीं। उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को मुफ्त में घर दिया जाएगा। साथ ही बीएसपी की सरकार बनने पर मनरेगा में संसोधन किया जाएगा। विकास कार्य को लेकर मायावती ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में 40 सालों में नहीं कर सकी वह 10 सालों में कैसे कर सकती है। मालूम हो कि कांग्रेस ने कहा था कि वह 10 सालों में यूपी को नंबर वन राज्‍य बना देगी।

परीवारवाद के जरिये मुलायम सिंह और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि विकास के लिये ही मैने आज तक शादी नही की। मैने अपना परिवार नहीं बनाया। मायावती ने कहा कि मेरे मां बाप, भाई बहन से भी मेरा तक तक ही संबंध है जबतक वह बसपा के लिये दिल से कार्य करते रहेंगे। मायावती ने कहा कि अगर उनके मन में एमपी, एमएलए या फिर मंत्री बनने का लालच आया उस दिन वह उनसे रिश्‍ता खत्‍म कर लेंगी।