फर्रुखाबाद: जनपद कन्नौज के थाना सौरिंख के ग्राम कवीरपुर की २५ वर्षीय तरन्नुम पुत्री जहीर खां ने भाई से विवाद होने पर जहरीली दबाई खा लेने से हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे उपचार हेतु लोहिया ले गए|
तरन्नुम की माँ आलीजा बेगम ने बताया कि तरन्नुम का २१ वर्षीय भाई समशुल है जिससे खेत पर जाने के लिए तरन्नुम ने कहा| जिस पर समशुल ने मना कर दिया| जिसको लेकर समशुल व तरन्नुम में विवाद शुरू हो गया| दोनों में कहा सुनी के बाद मारपीट भी हुयी| तभी तरन्नुम ने गुस्से में आकर खेत में डालने वाली जहरीली दवाई पी ली| जिससे तरन्नुम मौके पर ही कुछ देर बाद बेहोश हो गयी|
तरन्नुम के बेहोश होते ही घर में कोहराम मच गया| परिजन समझ नहीं पाए कि आखिर मामला क्या था| मौके पर पास-पड़ोस के अन्य लोग तरन्नुम को देखने के लिए उमड़ पड़े| हालत बिगड़ने पर उसके परिजन लोहिया अस्पताल उपचार हेतु लेकर गए|
सूअर को नशीली दवा पिलाने को लेकर मारपीट
फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी राम शंकर पुत्र सालिग राम व राजू बाल्मीकी पुत्र भुनई के बीच सुअर को जहरीला पदार्थ खिलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी|
रामशंकर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि राजू बाल्मीकि के सुअर प्रतिदिन आवारागर्दी से गली में घूमकर गंदगी करते हैं| जिसकी शिकायत कई बार राजू से की| अभी राजू बाल्मीकि के सुअर बीमार पड़ गए तो राजू बाल्मीकि ने मेरे ऊपर सुअर को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया| जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी|
विवाद में राजू बाल्मीकि ने रामशंकर को बुरी तरह धुन दिया| जिसकी शिकायत रामशंकर ने कोतवाली में की| तत्पश्चात कोतवाली पुलिस ने राजू बाल्मीकि के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज कर लिया|