चुनावी रेवड़ी: बेसिक शिक्षकों को मनचाहा तबादले की सौगात

Uncategorized


प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षकों को चुनावी तोहफा देते हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब बेसिक शिक्षक अब मनचाहे जिलों में अपना तबादला करा सकेंगे। शासन के इस फैसले के बाद शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है। तबादला चाहने वाले शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प देना होगा।

बेसिक शिक्षकों के तबादलों के साढ़े सोलह हजार आवेदन विचाराधीन हैं। बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन कर रास्ता निकाला गया है। स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्फत विकल्प बेसिक शिक्षा निदेशालय भिजवाने होंगे। इसके बाद तबादला कर दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षकों के तबादलों के लिए विधायक, सांसद और बसपा के पदाधिकारी भी तबादलों की सिफारिश में जुटे थे। चुनावी साल को देखते हुए शासन ने अंतर्जनपदीय तबादलों का फैसला कर लिया। तबादले का आदेश केवल इसी साल लागू रहेगा। 31 अक्तूबर 2011 तक नौकरी जॉइन करने वाले शिक्षकों को तबादले का लाभ मिल सकता है। स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों से तीन जिलों में तैनाती के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। कोशिश होगी कि उन्हें मनचाहे जिले में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।