Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरास्ते में वाहन खड़ा करने के चक्कर में गोलियां चलीं

रास्ते में वाहन खड़ा करने के चक्कर में गोलियां चलीं

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकत्तर बाग़ में वाहन खड़ा करने को लेकर रिंकू रस्तोगी व गगन गुप्ता में आपस में विवाद हो गया| जिसके चलते गगन गुप्ता पर रिंकू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी ने फायर झोंक दिया|

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकू रस्तोगी किसी काम से जा रहा था तभी उन्होंने अपनी गाडी सिकत्तर बाग़ के मोड़ पर खड़ी कर दी| तभी अचानक सिकत्तर बाग़ निवासी गगन गुप्ता अपनी बाइक से घूमते हुए रिंकू रस्तोगी की गाड़ी के पास जा पहुंचा व रिंकू रस्तोगी से अपनी गाड़ी किनारे करने को कहा| जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया|

विवाद बढ़ने पर रिंकू रस्तोगी ने तमंचे से दो राउंड हवाई फायर कर दिए जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी| सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल कालूराम दोहरे ने मामले की जांच-पड़ताल कर दोनों को कोतवाली ले आयी जहां शहर के असरदार लोगों के द्वारा दोनों लोगों में समझौता करवा दिया|

कोतवाल से पूंछे जाने पर बताया कि विवाद तो हुआ है जिसका समझौता करा दिया गया है फायर की बात गलत है| लोगों ने गलत अफवाह उड़ा दी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments