Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedUP को 10 साल में बना देंगे नंबर वन: राहुल गांधी

UP को 10 साल में बना देंगे नंबर वन: राहुल गांधी

अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 साल में राज्य को नंबर वन बना देंगे.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने यह दावा किया.

राहुल गांधी ने एक बार फिर मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पैसा भेजती है पर यह आम लोगों तक नहीं पहुंच पाता है. यहां धनबल और बाहुबल से नहीं बल्कि जनता के समर्थन से मजबूती आ सकती है.

उन्होंने कहा कि देश में पैसे की कमी नहीं है पर विकास का पैसा लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. उत्तर प्रदेश में मनरेगा में जो भ्रष्टाचार हुआ से इसी कारण गरीब लोगों तक उनके हक की कमाई नहीं मिल पा रही है. यह पैसा ठेकेदार, अधिकारी और ऊपर के लोग खा जाते हैं.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 20 साल में भाजपा, सपा और बसपा की सरकार ने जन विरोधी काम किया है. अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह 10 साल में नंबर वन राज्य बना देंगे.

उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में कांग्रेस की कमान संभाल रहे राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी पांच दिवसीय जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत बाराबंकी से की. अपनी जनसंपर्क यात्रा के लिए राहुल गांधी आठ जिलों का दौरा करेंगे.

सुरक्षा घेरा फिर टूटा

उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा एक बार फिर टूट गया. उनके काफिले में एक युवक घूस गया था. यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.

इससे पूर्व 14 नवंबर को भी इलाहाबाद के फूलपुर में कुछ विरोधी नारा लगाते हुए हेलीपैड तक पहुंच गए थे.

राहुल गांधी पांच दिन के कार्यक्रम का समापन कुशीनगर में एक चुनावी सभा से होगा.

रोड शो से पहले भिड़े कांग्रेसी

राहुल गांधी के जनसंर्पक अभियान से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

बताया जाता है टिकट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और कांग्रेस नेता पी एल पूनिया के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों नेता बाराबंकी जिले से आते है. समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर हाथापाई भी की.पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments