3 साल में कसाब पर फूंके गए 16 करोड़ रुपये

Uncategorized

मुंबई पर हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर यदि आपको यह पता चले कि महाराष्ट्र सरकार अजमल कसाब पर अब तक 16 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है, तो आपको कैसा लगेगा? राज्य सरकार ने कसाब के लिए स्पेशल सेल बनवाने, उसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने और उसकी सुरक्षा के नाम पर अब तक 16.17 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं।

कसाब फिलहाल आर्थर रोड जेल में है, जहां उसके लिए स्पेशल सेल बनाई गई थी। अन्य सुरक्षा इंतजामों के अलावा उसकी सुरक्षा के लिए भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टुकड़ी तैनात की गई है। उसके खाने-पीने और चिकित्सकीय सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाता है। इस सबके लिए उस पर पिछले तीन सालों में यह रकम खर्च की गई है। हालांकि, यहां दीगर बात यह है कि इसमें वे खर्चे शामिल नहीं है जो सरकार द्वारा उसे मुहैया करवाए गए वकील और उनकी टीम पर हुए।

राज्य सरकार इस खर्च पर तीन साल बाद अफसोस जता रही है, लेकिन उसके पास और कोई रास्ता नहीं है। राज्य सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘कसाब की सुरक्षा मुख्य मुद्दा है। हम अभी उसे ऐसे ही ‘ट्रीटमेंट’ देते रहेंगे और इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। 2008 से ले कर अब तक उसके इलाज में उस पर 26 हजार 953 रुपये खर्च किए जा चुके हैं।’

स्पेशल ट्रीटमेंट: किस पर कितना हुआ खर्च

कसाब की स्पेशल सेल पर 5.29 करोड़ रुपये खर्च हुए। ITBP की तैनाती पर 10.87 करोड़ रुपये खर्च हुए। उसके खाने पर 27,520 रुपये और मेडिकल सुविधाओं पर 26,953 रुपये खर्च किए गए।

26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में पुलिस ने कुछ आतंकियों को मार गिराया था लेकिन कसाब पकड़ में आ गया था। कसाब पर मुकदमा चला और उसे स्पेशल कोर्ट ने मौत की सजा दी। हाई कोर्ट ने फैसले पर 21 फरवरी 2011 को रोक लगाई थी। तब से अब तक कसाब की मुकदमेबाजी में उसके खाने, रहने और इलाज में राज्य सरकार जुटी रही है।