Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिला कार्यक्रम अधिकारी की कार ने तीन लोगों को कुचला

जिला कार्यक्रम अधिकारी की कार ने तीन लोगों को कुचला

हरदोई: लखनऊ-हरदोई राज्य राजमार्ग पर जिला कार्यक्रम अधिकारी की निजी कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में ब्लाक के वरिष्ठ लिपिक के अलावा जीजीआईसी की दो छात्राओं की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्रा घायल हो गयी। नाराज भीड़ ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ भी जमकर अभद्रता की।

सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार चौरसिया लखनऊ की ओर से अपनी निजी कार से जिला मुख्यालय जा रहे थे। जब उनकी कार ब्लाक कार्यालय के निकट पहुंची तभी ब्लाक कार्यालय की ओर से चाय पीने जा रहे वरिष्ठ लिपिक गणेश दुबे (52) पुत्र राजकुमार दुबे को कार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। इसके बाद अनियंत्रित हुई कार स्कूल पढ़ने जा रही राजकीय बालिका इंटर कालेज की कक्षा नौ की छात्रा मनोरमा चौरसिया (15) पुत्री राम सिंह चौरसिया व कक्षा छह की छात्रा स्वाति (12) पुत्री संतोष चौरसिया व अंजली पुत्री महेश चौरसिया निवासी गण ग्राम बेगम गंज को रौंदते हुए पेड़ से जा टकरायी। इनमें से मनोरमा और स्वाति की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटनास्थल पर ही फौरन ही भारी भीड़ लग गयी और भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ भी जमकर अभद्रता की। इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गयी तो जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चौरसिया ने अपना परिचय दिया इस पर कोतवाल आरके सिंह ने फौरन ही उन्हें पुलिस अभिरक्षा में ले लिया और कोतवाली ले गयी। इसके बाद तीनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

दुर्घटना में घायल हुई अंजली को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गयी। इसी बीच पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भीड़ को पता चला कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है तो भीड़ आक्रोशित हो गयी और पोस्टमार्टम न होने देने की धमकी देने लगी। इसकी जानकारी मिलने और भीड़ के अनियंत्रित होने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने प्रकाश चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दुर्घटना में मारे गये वरिष्ठ लिपिक गणेश दुबे के पुत्र गोविंद दुबे की ओर से लिखवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments