Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलावारिस बाइक के चक्कर में पुलिस ने पूर्व सैनिक को उठाया

लावारिस बाइक के चक्कर में पुलिस ने पूर्व सैनिक को उठाया

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के सिविल लाइन निवासी पूर्व सैनिक आत्माराम को लावारिस बाइक के चक्कर में पुलिस ने घर से उठाकर कोतवाली ले आयी|

गिरफ्तार किये गए पूर्व सैनिक आत्माराम ने बताया कि १७ नवम्बर को वह अपनी ससुराल मुडैर जिला हरदोई गया था| उसी दौरान सतेन्द्र वर्मा जोकि मेरे वकील भी हैं बाइक मेरे दरबाजे पर खड़ी कर गए| जब वापस नहीं आये तो मेरी पत्नी मुन्नी ने बताया कि मैंने वकील साहब से बाइक उठा ले जाने के लिए कहा|

परन्तु वकील साहब गाडी लेने नहीं आये| आत्माराम की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि बाइक हीरो होंडा कंपनी की है जिसका नंबर यूपी ७६ एच /०९९५ है जिसको पुलिस ने लावारिस बताते हुए आज सिविल लाइन चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने मेरी न सुनते हुए मेरे पति आत्माराम को फतेहगढ़ कोतवाली ले गयी| जहां आत्माराम से पूंछतांछ की जा रही है|

 

 

भीड़ ने जेबकतरे को पकड़कर धुना

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद के सकवाई निवासी २२ वर्षीय रवि पुत्र राजेन्द्र को भीड़ ने जेब काटने के चक्कर में जमकर लात घूंसे बरसा दिए| मारपीट करने के बाद युवक की जेब से ३०० रुपये भी भीड़ ने बरामद किये जिसको बाद में उसे रुपये वापस कर छोड़ दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments