Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकुएं में रातभर पड़ा रहा युवक

कुएं में रातभर पड़ा रहा युवक

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के ग्राम ललौर राजपूताना निवासी १९ वर्षीय सतेन्द्र कुएं में गिर जाने से रातभर कुएं के अन्दर पड़ा रहा| काफी प्रयास के बाद परिजनों ने तीन घंटे की मसक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

सतेन्द्र ने बताया कि रात करीब ९ बजे वह शौंच के लिए अपने खेत में लगे निजी कुएं के पास से गुजरा| पैर फिसल जाने के कारण वह कुएं में जा गिरा| काफी समय बाद जब परिजनों ने उसे तलाश किया लेकिन रातभर तलाश करने के बाद जब सतेन्द्र नहीं मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया|

पूरी रात गुजर जाने के बाद जब सुबह ग्रामीण शौंच करने के लिए खेतों की तरफ गए तो सतेन्द्र के कराहने की आवाज कुएं के अन्दर से आती सुनायी दी| तब ग्रामीणों की भीड़ कुएं के आसपास लग गयी व कुछ ग्रामीण रस्सी के द्वारा कुएं में उतरे तब जाकर कई घंटे की मसक्कत के बाद सतेन्द्र को कुएं से बाहर निकाला| परिजन सतेन्द्र को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments