Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसेक्स रेकेट में पकड़ी गयी महिलाओं में चली चप्पलें

सेक्स रेकेट में पकड़ी गयी महिलाओं में चली चप्पलें

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट स्थित आश्रम से बीते दिन पकडे गए सेक्स रैकेट में गिरफ्तार हुए आरोपियों को लोहिया अस्पताल डाक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया| जहां किसी बात को लेकर युवती शीतल बाथम ने गिरोह की सरगना माधुरी दीक्षित की चप्पलों से जमकर खातिरदारी कर दी|

ज्ञात हो कि कल पुलिस ने छापे के दौरान घटियाघाट के आश्रम से आशा उर्फ़ माधुरी दीक्षित उम्र 55 वर्ष निवासी महाकाल मंदिर फर्रुखाबाद, रीना उर्फ़ शीतल उम्र 25वर्ष निवासी ग्रानगंज फतेहगढ़, प्रीती उर्फ़ किरन उम्र 40 वर्ष निवासी खेरेपुर गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के अलावा 30 वर्षीय जगदीश सिंह , 29 वर्षीय सोहनलाल जाटव निवासी लालगेट व 40 वर्षीय वकील अहमद निवासी सुल्तानगंज दरगाह के पास ढ़ुइयां मऊदरवाजा, भगवान् सिंह निवासी सेंगनपुर थाना मऊदरवाजा, बाबा गंगापुरी उर्फ़ राजेन्द्र सिंह निवासी घट्गीरा थाना अलीगंज एटा को पुलिस ने दबोच लिया था| जिसमे से एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया था|

बांकी चारों व्यक्तियों व एक युवती सहित दो महिलाओं को आज पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आयी थी| परीक्षण के दौरान शीतल व माधुरी दीक्षित में पहले तो काफी नोकझोंक हुयी तत्पश्चात मेडिकल परीक्षण खत्म होने के बाद जब पुलिस महिलाओं को ले जाने लगी तभी अचानक शीतल बाथम निवासी ग्रानगंज अचानक किसी बात पर भड़क गयी और चप्पल को हाँथ में लेकर माधुरी दीक्षित के ऊपर टूट पडी|

काफी प्रयास के बाद पुलिस ने किसी तरीके से समझा बुझाकर मामला रफा-दफा किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments