Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजूनियर ऐश्वर्या का नाम असलेशा!

जूनियर ऐश्वर्या का नाम असलेशा!

बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अपनी बेटी का नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से रखना चाहते हैं.

इसके लिए उन्होंने अपने चाहने वालों से नाम सुझाने का अनुरोध किया है.

पिता बनकर बेहद खुश नजर आ रहे जूनियर बी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, अभी भी बड़ी संख्या में बधाई के संदेश आ रहे हैं. दोस्तों आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद. आप सभी मेरे लिए बहुत खास हैं. मेरी बेटी बहुत भाग्यशाली है.

अभिषेक बच्चन ने लिखा, दोस्तों बिटिया के नाम के लिए सुझावों का बहुत बहुत स्वागत है. यह नाम ‘ए’ (या अ) से होना चाहिए.

गौरतलब है कि बच्चन परिवार की यह अगली सदस्य होंगी जिनका नाम अंग्रेजी के ‘ए’ अक्षर से होगा.अभिषेक के सुझाव मांगने के साथ ही प्रशंसकों की तरफ से ट्विटर पर ‘ए’ या ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की एक बाढ़ सी आ गई.

एक प्रशंसक ने कहा, ‘असलेशा जिसका मतलब एक तारा होता है. या एशानी जिसका मतलब देवी दुर्गा होता है.’

कई अन्य प्रशंसकों ने आंचल, आहना, अभिसारिका, अयाना, ऐशभी, अरिना और आकृति बच्चन जैसे ‘ए’ से शुरू होने वाले नाम सुझाए.

एक प्रशंसक ने अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के नाम को मिलाकर ‘अभिरिया’ नाम सुझाया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments