Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedतत्काल टिकटों के नये नियम सोमवार से लागू

तत्काल टिकटों के नये नियम सोमवार से लागू

नई दिल्ली। रेलवे के टिकट को तत्काल बुक कराने वालों के लिए खबर है कि जो कुछ भी इस नियम में बदलाव किये गये थे वो कल से यानी की सोमवार से लागू हो जायेंगे। रेलवे के टिकटों की कालाबजारी को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने यह फैसला किया है। आपको बता दें कि अब तत्काल टिकटों की बुकिंग 24 घंटे पहले ही होगी।

इसके अलावा अब अगर तत्‍काल टिकट कनफर्म हो जाने के बाद कैंसिल नहीं किया जा सकेगा। अगर आप तत्‍काल में कनफर्म टिकट को कैंसल भी कराते हैं तो आपका पैसा वापस नहीं मिलेगा। इसके अलावा बुकिंग के समय ही आईडी प्रूफ की जानकारी ली जाएगी। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय आईडी प्रूफ नंबर फार्म में भरना होगा।

रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के मुताबिक एक आईडी पर अब एक ही बुकिंग हो सकेगी। रेलवे के इस कदम से तत्‍काल टिकट में गड़बडि़यों में कमी आएगी। अब कोई भी एक साथ एक से ज्‍यादा टिकट बुक नहीं करा पाएगा। तत्काल टिकट की बुकिंग के समय आवेदक को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा और प्रति पीएनआर पर केवल चार लोग ही यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने यह फैसला टिकटों की बढ़ती कालाबाजारी और दुरुपयोग को रोकने के लिए किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments