Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाबू सिंह कुशवाहा ने अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी फैलाई

बाबू सिंह कुशवाहा ने अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी फैलाई

लखनऊ। एनआरएचएम घोटाले की सीबीआई जांच शुरू होते ही मायावती सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी फैला दी है। बाबू सिंह को सीएमओ मर्डर कांड और एनआरएचएम घोटाले के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

यूपी के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह ने जिन लोगों से खुद की जान को खतरा बताया है उनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह और प्रमुख सचिव (होम) कुंवर फतेह बहादुर शामिल हैं। बाबू सिंह ने मुख्यमंत्री मायावती को पत्र लिखकर कहा है कि ये लोग उनसे जलते हैं और उनसे बदला लेना चाहते हैं।

बाबू सिंह के मुताबिक उन्हें लगता है कि एनआरएचएम घोटाले में दो सीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ की हत्या के बाद अब चौथी हत्या भी हो सकती है और चौथा शिकार कोई और नहीं वो खुद हैं इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। बाबू सिंह ने पत्र की प्रति पीएम, गवर्नर, हाईकोर्ट, सीबीआई और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी है।

गौरतलब है कि यूपी में एनआरएचएम घोटाले को लेकर लखनऊ में पहले सीएमओ बीपी सिंह और विनोद आर्या की हत्या हुई। फिर हत्या के आरोप में जेल में बंद डिप्टी सीएमओ वाय एस सचान की भी हत्या कर दी गई। अब इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments