Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदहेज़ एक्ट में पति, सास, देवर व ननद फंसे

दहेज़ एक्ट में पति, सास, देवर व ननद फंसे

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के लोको रोड स्थित अंधेरी बगिया निवासी सफाई कर्मचारी मुन्ना बाल्मीकि की पुत्री सुनीता को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पति, सास, ननद व देवरों सहित अन्य परिजन फंस गए हैं|

मुन्ना बाल्मीकि ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सुनीता का विवाह आजाद नगर मैनपुरी निवासी राजकुमार से बड़ी धूमधाम से किया था जोकि पेशे से कास्तकार है| कुछ समय तो मामला जैसे तैसे सही चला| तत्पश्चात सुनीता के ससुरालीजन बेटी को आयेदिन दहेज़ की मांग को लेकर मारपीट करने लगे|

उसने बताया कि दहेज़ में एक बाइक व ६५ हजार रुपये नगद की मांग को लेकर कई बार पुत्री सुनीता को घर से भगाने का प्रयास भी किया| पहले तो पुत्री ने मुझे घटना की जानकारी नहीं दी लेकिन जब पानी सर के ऊपर से निकलने लगा तो उसने पूरी घटना की जानकारी मुझे दी| जिसको लेकर मैंने कई बार इस मामले में शिकायत अपने दामाद राजकुमार से की| लेकिन राजकुमार दहेज़ के लालच के चक्कर में अपनी हरकतों से बाज नहीं आया व बारबार पूर्व की भांति ही सुनीता के साथ मारपीट करता है|

मामला बनता न देख सफाई कर्मचारी मुन्ना बाल्मीकि ने आज महिला थाना में पति राजकुमार, सास कमला, ननद रचना, देवर राजकुमार व विजय कुमार निवासी आजाद नगर मैनपुरी व मामा ससुर खुशीराम, मामी सास नन्दकी के खिलाफ दहेज़ एक्ट का मुकद्दमा दर्ज कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments