Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedतीन माह में दूसरी बार चोरों ने किया पटरी काटने का प्रयास,...

तीन माह में दूसरी बार चोरों ने किया पटरी काटने का प्रयास, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्दाबाद के पखना और मोटा स्टेशन के बीच चोरों ने रेलवे ट्रेक काटने का असफल प्रयास किया| सफलता न मिलने पर सुबह होने की डर से अज्ञात चोर पटरी के कटे हुए भाग में एमसील भरकर फरार हो गए| यह घटना चोरों ने तीन माह में दूसरी बार दोहराई है|

मोहम्दाबाद के पखना व मोटा स्टेशन के बीच ग्राम महुआ नगला के पास अज्ञात चोरों ने रात भर ट्रेक काटने का प्रयास किया| रात भर काटने के बावजूद भी जब सफल न हो सके तो कटे हुए भाग में एमसील भरकर फरार हो गए| सुबह ड्यूटी पर निकले गैंग मैन ने कटी हुयी पटरी देखी तो वह भौंचक्का रह गया|

गैंग मैन ने तत्काल घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी| सयोंग से उसी वक्त कालिंद्री एक्सप्रेस को गुजरना था| सूचना मिलते ही कलैंद्री को रोक दिया गया| घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे व आरपीएफ के निरीक्षण के बाद कालिंद्री को बहुत ही धीमी गति से गुजारा गया| जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया|

विदित हो कि तीन माह पूर्व भी चोरों ने इसी स्थान पर पटरी कटाने का प्रयास किया था| जिसकी एफ आई आर दर्ज कराई गयी थी| लेकिन घटना के तीन माह बाद भी मामले को लीपा पोती कर ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments