बहुत हुआ ब्रम्हचर्य अब शादी करूँगा : बाबा रामदेव

Uncategorized

लखनऊ। योग गुरू बाबा रामदेव शादी करना चाहते हैं। ब्रम्हचर्य छोड़ अब वह ग्रहस्थ जीवन जीना चाहते हैं। यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद बाबा रामदेव ने कहा है। उनकी इच्छा है कि वह भी दूसरों की तरह शादी करें और उनका अपना परिवार हो। इलाहाबाद जिले में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आये योगगुरू ने लोगों को योग मंत्र देने के साथ ही अपनी यह मंशा जाहिर की। ब्रम्हचर्य का व्रत ले चुके रामदेव के मुंह से ऐसी बातें सुनकर भले ही लोगों को अटपटा लगे लेकिन उन्होंने अपने दिल की बात कह दी। बाबा के मुंह से यह बातें सुनकर ताज्जुब तो जरूर हुआ लेकिन तुरन्त की राखी सावंत वाला वाकया याद आ गया।

दरअसल एक बार आइटम गर्ल राखी सावंत ने बाबा रामदेव से शादी का प्रस्ताव रखा था। अब यही कयास लगाये जा रहे हैं कि कहीं बाबा राखी के प्रस्ताव को लेकर गम्भीर तो नहीं हो गये। वैसे भी राखी सावंत ने टेलेविजन पर स्वयंवर कार्यक्रम में जिसके साथ शादी की कसम खायी थी, उसे छोड़ दिया है। राखी का अपने ब्वायफ्रेंड से पहले ही अलगाव हो चुका है। ऐसे में यदि रामदेव उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं तो उनका यह सपना पूरा हो सकता है।

वहीं कालेधन को लेकर बाबा ने कांग्रेस से जो पंगा लिया, उससे भी वह काफी परेशान रहे। उनके सहयोगियों को प्रताडि़त किया गया। इन सबसे आजिज आ चुके रामदेव यदि शादी करके घर-परिवार का सुख भोगना चाहते हैं तो गलत भी क्या है। शिल्पा शेट्टी जैसी सुंदरी को योग सिखाने के बाद उन्हें भी ऐसा लगने लगा कि उनकी जिन्दगी में कोई सुंदरी हो। अब शिल्पा तो घर बसा चुकी हैं, राखी सावंत का खुला प्रस्ताव रामदेव के पास है। रामदेव के शुभचिंतक भी यही कह रहे हैं, बाबा योग के जरिए आप फिट हैं, शादी करने के लिए अभी समय है, विचार कर लें, घर बसा लें।