दहेज़ के चक्कर में पत्नी पर फायर झोंक किया आग के हवाले, खुद झुलसा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला चौरासी खेरेपुर की ३२ वर्षीय जौली कटियार पत्नी रामजीत कटियार को उसके पति ने दहेज़ के चक्कर में फायर झोंककर आग के हवाले कर दिया| जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है|

जौली कटियार के पिता राघवेन्द्र कटियार निवासी नेरा जिला कन्नौज ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व पूरी धूमधाम से मैंने अपनी बेटी की शादी चौरासी खेरेपुर निवासी रामजीत कटियार पुत्र लालमन कटियार के साथ पूरे दान दहेज़ सहित २ लाख १० हजार में की थी| शादी के कुछ महीने बाद से ही रामजीत व उसकी माँ कृष्णा देवी और अधिक दहेज़ की मांग को लेकर जौली के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे|

राघवेन्द्र कटियार ने बताया कि जौली की सास कृष्णा देवी एक भैंस के साथ एक लाख रुपये की मांग को लेकर आयेदिन जौली के साथ मारपीट करने लगे| २९ नवम्बर २००९ को जौली जब रात में घर के ऊपर सो रही थी उसी समय रामजीत व उसकी माँ कृष्णा देवी जौली के कमरे में पहुँच गए व उसको जान से मारने के लिए रस्सी से उसका गला दबाने का प्रयास किया| जिसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक को लिखित में की थी|

पिता राघवेन्द्र ने बताया कि कल रात नशे में धुत दामाद रामजीत घर आया व दरबाजा खोलने के लिए जौली को आवाज लगाई| दरबाजा खोलते ही रामजीत को दारू के नशे में देख जौली ने आपत्ति व्यक्त की जिस पर रामजीत आग बबूला हो गया| यह कहकर कमर में ठूंसा तमंचा निकला लिया कि एक तो तेरे बाप ने मुझे दहेज़ कम दिया और ऊपर से जबान चलाती है| इतना कहते ही जौली के ऊपर फायर झोंक दिया|

लेकिन किसी तरीके से जौली बच गयी| तत्पश्चात रामजीत ने जौली के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया| जिससे जौली धू-धूकर जलने लगी| लेकिन अपने आप को बचाने के चक्कर में जब जौली बुरी तरह से जल गयी तब रामजीत उसे बचाने के लिए हनथ-पैर मारने लगा जिससे रामजीत भी बुरी तरह से जल गया|

दोनों गंभीर घायलों को लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया| जहां जौली की हालत नाजुक बनी हुयी है व उसकी दो मासूम बच्चियां बिलख-बिलख कर रो रही थी|