फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद दौरे पर आये प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजप्रताप सिंह की मेहमान नवाजी व अपनी सक्रिय कार्य प्रणाली दिखाने में जहां प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख के चारों तरफ चकरघिन्नी बनकर मंडराते रहे वहीं आम जनता को उनके दौरे ने काफी परेशान भी किया|
प्रमुख सचिव के कायमगंज के आंबेडकर ग्राम भगौतीपुर व कायमगंज के तहसील तथा थाना भ्रमण की भनक लगते ही शहर क्षेत्र में तो जैसे कर्फ्यू ही लग गया| फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मार्ग पर रंग रूट तैनात कर दिए गए, यातायात डाईवर्ट कर दिया गया, जगह-जगह पुलिसकर्मी अपनी यूनीफार्म में मुस्तैद थी| सड़क को चूना डालकर सजा दिया गया|
ऐसा नजारा देख लोगों को अपने दिमाग पर जोर डालने की जरूरत नहीं पडी वह जानते है कि पुलिस इतनी सक्रियता तभी दिखाती है जब कोई मंत्री आने वाला होता है| लेकिन वहीं लोग इस मनहूस घड़ी को कोस भी रहे थे जब उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा रोककर पूंछ जा रहा था कि कहाँ जा रहे हो ? आप यहाँ से नहीं जा सकते देखते नहीं कि मंत्री साहब आ रहे हैं|
बेचारी जनता कुछ कह भी तो नहीं सकती वह क्योंकि जो सज्जन हमसे यह आदेश दे रहा है वह खाकी वर्दी में हैं और खाकी वर्दी वाले का क्या भरोसा कब कहाँ और क्यों किस धारा में चालन कर जेल की हवा खिला दे| कुछ भी हो लेकिन सचिव के इस दौरे से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना उठाना पडा|
एक ओर सुबह स्कूल के निकले बच्चे, आफिस के लिए निकले मास्टर साहब, बाबू जी, डाक्टर साहब, वकील साहब जब वापस अपने -अपने घोंसलों के लिए रवाना हुए तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पडा| कारण कोई भी टैम्पो वाला, या रिक्से वाला रोड पर नजर नहीं आ रहा था| अगर कोई दिख भी गया तो उसे भी २० किमी का उल्टा रास्ता तय कर आपको आपके गंतव्य पहुंचाता उसके भी आपको उन्ही के मुताबिक़ किराया देना पडेगा| खैर कुछ भी हो इस दौरे ने लोगों की भागती जिन्दगी के पहिये को विराम लगा दिया| मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुँच पाए, बच्चे समय से घर नहीं पहुँच पाए|