पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे तक की हो सकती है गिरावट

Uncategorized

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियां अगले हफ्ते पेट्रोल के दाम घटा सकती हैं। इसमें 80 पैसे की कटौती मुमकिन है। जनवरी 2009 के बाद यह पहला मौका होगा, जब पेट्रोल के दामों में कटौती की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आई है। अगर मूल्य यहीं टिके रहे और रुपये में और गिरावट नहीं आई, तो पेट्रोल के दामों में मामूली कमी की जा सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल के दामों में गिरावट के बीच आज न्यूयॉर्क वायदा बाजार के दिसंबर की डिलीवरी के लाइट स्वीट क्रूड अनुबंध की दर 23 सेंट घटकर 97.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। दिसंबर डिलीवरी वाला नार्थ सी क्रूड 61 सेंट गिरकर 113.10 डॉलर पर पहुंच गया है।