अगले हफ्ते धरती तक आ सकती हैं सूर्य की लपटें

Uncategorized

नासा के वैज्ञानिकों ने सूरज में इतना बड़ा धब्बा देखा है जितना बड़ा हाल के वर्षों में कभी नहीं देखा गया।

आशंका है कि इस धब्बे से धरती तक अगले हफ्ते सौर लपटें उठ सकती हैं। इस सौर तूफान की वजह से धरती पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियां गड़बड़ा सकती हैं।

इस धब्बे को नासा के सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी सैटलाइट ने देखा है। सैटलाइट ने ये फोटो 3 नवंबर खींचे थे। इस धब्बे या सन स्पॉट का नाम एआर1339 रखा गया है। अनुमान है कि यह धब्बा 80 हजार किलोमीटर लंबा और 40 हजार किलोमीटर चौड़ा है। इसका आकार धरती से लगभग आठ गुना है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सन स्पॉट से एक्स क्लास की सोलर लपटें उठेंगी। लो स्केल पर ये बहुत खतरनाक नहीं होतीं, लेकिन हाई लेवल पर ये धरती पर भी असर डाल सकती हैं। ये सन स्पॉट दरअसल सूरज की सतह पर मौजूद वे हिस्से हैं जिनका टेंपरेचर बाकी के सूरज से थोड़ा कम होता है इसीलिए ये रंग में थोड़े काले दिखाई देते हैं।

सूरज के तापमान में यह उतार-चढ़ाव तब होता है जब वहां चुंबकीय गतिविधियां उफान पर हों। इसकी वजह से बीच-बीच में कुछ इलाका कुछ ठंडा हो जाता है।