देव उत्थान एकादशी पर बाजार में गन्ने की लूट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देव उत्थान एकादशी पर शहर में गन्ने की बिक्री इस बार लोगों के हांथो हाँथ दिखाई दे रही है। इस बार प्रारंभ में ही 7 से 8 रूपये नग के हिसाब से बिक रहा है।

कार्तिक मास के देवउठनी एकादशी पर हिन्दू धर्मावलंबियों की परंपरा के अनुसार गन्ने का मण्डप बनाकर देव उठाने की परंपरा है और रात्रि में चलने वाले पूजन आराधना में सोए हुए देवों को उठाने से आने वाले समय में सभी मांगलिक कार्य निर्विघ्र तरीके से संपन्न होते है इसलिए देवउठनी एकादशी पर गन्ने के मण्डप का महत्व ज्यादा है। इस बार बाजार में गन्ने की आवक कम दिखाई दे रही है।

बाजार में आज सुबह से ही गन्ने, सिंघाडा व सकर्कंद की बिक्री तो हुयी अन्य दुकानों पर लोग मक्खियाँ मारते दिखाई दिए| बच्चे, बूढ़े व जवान जिसे देखो कंधे पर गन्ना लिए जा रहे है| कुछ तो ट्रेक्टर पर लड़े गन्ने पर ऐसे झपट रहे थे जैसे कोई महालूट चल रही है| जहां देखो वहां सड़क के किनारे दुकानदार गन्ना लगाए खड़े हैं|