राहुल की गाड़ी के सामने फरियादी ने लेटकर काफिला रोका

Uncategorized

जौनपुर: राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अघोषित दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को जौनपुर जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई.

दौरे के दौरान एक शख्स अपनी फरियाद सुनाने के लिए उनकी गाड़ी के सामने आकर आकर लेट गया.

अपराह्न जैसे ही राहुल गांधी काफिले के साथ जौनपुर के डाक बंगले से निकलकर क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले, संजय प्रजापति नामक एक शख्स उनकी कार के सामने आकर लेट गया.

राहुल की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और जिला पुलिस के जवान उसे हटाने लगे, तभी राहुल कार से उतरकर नीचे आए और प्रजापति से उसकी परेशानी सुनीं.

प्रजापति ने राहुल को बताया कि भू-माफियाओं ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समय से गुहार न सुने जाने के कारण वह इंसाफ के लिए फरियाद लेकर उनके पास आया है.

प्रजापति की गुहार सुनने के बाद राहुल ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह स्थानीय कांग्रेस नेताओं के जरिए स्थानीय प्रशासन के इस सम्बंध में बात करेंगे.

बाद में राहुल ने लल्लापुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित याजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली.