Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedव्यापार मंडल ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की दी नसीहत

व्यापार मंडल ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की दी नसीहत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) व्यापार मंडल नें व्यापारियों को अपनी दुकान के आगे की अतिक्रमण हटा लेनें की नसीहत दी| सुबह नसीहत दी लेकिन कुछ घंटे में ही उसका असर खत्म होता नजर आया|

व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला के साथ ईओ विनोद कुमार नें नगर के रेलवे रोड पर भ्रमण कर व्यापारियों को अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण ना करने की नसीहत दी| व्यापार मंडल के नेताओं नें दुकानदार से कहा की सलाह के बाद भी यदि अतिक्रमण किया तो व्यापार मंडल साथ नही खड़ा होगा| व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी, राजू गौतम, सौरभ शुक्ला, राम मिश्रा आदि रहे|

 

Most Popular

Recent Comments