अगले पांच दिन में विश्‍व की आबादी हो जायेगी सात अरब

Uncategorized

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अगले पांच दिन में दुनिया की आबादी सात अरब हो जायेगी और इस वैश्विक संस्था ने विश्व समुदाय से अनुरोध किया कि इस मौके का इस्तेमाल वे अपने युवाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य पर निवेश और सुविधाओं को बढ़ाने पर करें। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन क्रियाकलापों पर अब फैसला लिया जायेगा उनसे यह निर्धारित होगा कि भविष्य स्वस्थ, सतत और समृद्ध होगा या असमानताओं, पर्यावरणीय क्षरण और आर्थिक नुकसान से भरा होगा।

संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या फंड के कार्यकारी निदेशक बाबाटूंडे ओसोटिमहिन ने कहा कि विश्व समुदाय को भविष्य के आर्थिक विकास का पूरा लाभ उठाने के लिये इस अवसर का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करना होगा कि वे स्वास्थ्य और अपने युवाओं की शिक्षा के लिये निवेश करें या विषमता से भरे दया के पात्र देश बने रहे जिसमें विकासशील देशों के करोड़ों लोग बिना मूलभूत सुविधाओं के अपना गुजर बसर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से और सही निवेश उन्हें सशक्त बनायेगा जो न केवल स्वयं उनके लिये अच्छा है बल्कि विश्व के सात अरब लोगों के लिये भी फायदेमंद है। यह हमारे पर्यावरण के लिए अशुभ संकेत है और पर्यावरण मे बदलाव का मूल भूत कारण बढती जनसंख्‍या ही है। जिन्‍दगी की तेज दौड में हम पर्यावरण को भूलते जा रहे हैं। और इसी कारण पृथ्‍वी के तापमान मे लगातार वृद्वी हो रही है।