Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपानी निकलने को लेकर बहुओं व सास सहित चार को फावड़े से...

पानी निकलने को लेकर बहुओं व सास सहित चार को फावड़े से किया घायल

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्दाबाद निवासी ५० वर्षीय रामवती पत्नी स्वर्गीय द्रग्पाल, ३० वर्षीय बहू पूनम व राधा सहित रामवती के देवर भजनलाल को पानी न निकलने को लेकर गाँव के ही नरेश व उसके पुत्र संदीप ने फावड़ा मारकर घायल कर दिया|

रामवती ने बताया कि मेरे घर का पानी इन लोगों के घर के सामने से निकलता है| इस बात को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है| लेकिन नरेश पुत्र सुखवासी लाल, संदीप पुत्र नरेश दबंद किस्म के लोग हैं| आज हम लोग दीवाली की तैयारी में लगे थे तभी नरेश, संदीप अन्य परिजनों के साथ मेरे घर आ धमके| व मेरे पूरे परिवार को फावड़े मारकर घायल कर दिया|

रामवती ने बताया कि संदीप पीएसी का जवान है जो इन दिनों छुट्टी आया हुआ है| अपनी वर्दी का रौव अक्सर दिखाता रहता है| घटना की सूचना रामवती ने कोतवाली मोहम्दाबाद को दी| घायलों को लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments