जय श्रीराम पैसे मिल जाएँ तो बन जाये काम…

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दीपावली पर जहां एक ओर शहर की चर्चित व बिख्यात दुकानदार अपने बड़े बड़े काउंटरों के पास बैठे ग्राहकों का इन्तजार कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ चार पैसे की जुगाड़ में कुछ मासूम बच्चे हनुमान का रूप धारण कर लोगों से कह रहे थे “जय श्रीराम पैसे दे दी जिए तो आज बन जाएगा आपका काम” |

कई बच्चे दीपावली के दिए, रुई व मोमबत्तियां बेंचते दिखाई दिए| फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी १० वर्षीय सोनू ने बताया कि वह दीपावली को दिए बेंच रहा है क्योंकि पापा ने कहा है कि जितनी जादा बिक्री करोगे उतने ही जादा पटाखा मिलेंगें| लेकिन पापा जी की गोलमोल बातों को सोनू नहीं समझ पा रहा था कि जब तक दुकानदारी खत्म होगी तब तक सारे बच्चे पटाखे छुटाकर घर पहुँच चुके होंगे|

वहीं दूसरी तरफ भोलेपुर निवासी मासूम बच्चा उदय हनुमान का रूप धारण करके व पूरे बदन में मिट्टी पोतकर दीपावली मनाने के लिए पैसे कमाने निकला| जगह-जगह उछल कूद कर लोगों से पैसे माँगते दिखा| उदय ने बताया कि दीपावली तक किसी तरीके से ३,४ सौ रुपये कमा लेगा| जिससे दीपावली के पटाखे खरीदेगा| क्या भगवान् भी सिर्फ पैसों वालों की ही सुनता है ? अगर यह सच नहीं है तो इन मासूम बच्चों के ऊपर लक्ष्मी जी का उल्लू क्यों नहीं बैठता ?

मासूम उदय ने बताया कि जब पैसे आ जायेंगे तभी तो दीपावली मनेगी|