नवाबगंज में थाने के पास इंटर कॉलेज में चोरो ने किया चोरी का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवाबगंज थाने से मिला राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज है तथा बैंक ऑफ़ इंडिया, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व सहकारी बैंक ये सभी बैंक थाने के निकट है| रात लगभग 1बजे के समय स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरीराम बाथम कार्यालय में सो रहे थे तो उसे स्कूल में कुछ आहट सुनाई दी| उसने उठकर खिड़की खोलकर इधर उधर ताक झाक की परन्तु कुछ दिखाई न देने के कारण लघुशंका हेतु शौचालय जाने लगा| वाही शौचालय के पास आधा दर्जन अस्लाहधारी बदमाशो ने उसे दौड़ाया व उस पर ईट व पत्थर भी चलाये जो कुछ उसके लगे भी|

उसकी चीख सुनकर ऊपर छत्त पर लेटे अध्यापक अजीत यादव ने उठकर हरीराम बाथम को आवाज़ दी तथा टोर्च की रोशनी लगाई तो सारे चोर पीछे के रास्ते से भाग गए| जिससे स्कूल में रखे ४० कंप्यूटर व १० पंखे के मोटर चोरी होने से बच गए| आनन् फानन में दोनों कर्मचारी थाने गए| थाने से आई पुलिस ने छान बीन की तथा अँधेरे में हाथ पाव मरती रही परन्तु चोरो को नहीं पकड़ सकी|

रविवार का दिन अवकाश होने के कारण हो सकता है कि चोरो ने स्कूल में घुसकर दीवार काट कर बैंक को निशाना बनाने के इरादे से आये हो परन्तु चोरी में सफल न हो पाये| स्कूल के दोनों कर्मचारियों की वजह से एक बड़ी घटना होने से बच गयी|