अन्ना फैक्टर: ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान के विरुद्ध मुकदमा

Uncategorized


फर्रुखाबाद: अन्ना हजारो का भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन भेले ही रामलीला ग्राउंड पर चलकर समाप्त हो चुका हो परंतु उसकी गूंज अभी भी छुट पुट ही सही पर सुनाई पड़ रही है। एसीजेएम द्वितीय मो.रफी ने ग्रामीणों की ओर से विकास कार्य के लिए निकाले गये रुपये से काम न करने के मामले में की गयी याचिका के आधार पर महिला प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

याचिका के अनुसार प्रधान ने सड़क, नाली मरम्मत के तीन कार्यो के लिए कार्ययोजना बनाकर 59 हजार रुपये बैंक खाते से आहरित किये। लेकिन कोई कार्य न कराकर रुपये हड़प लिये। याची शमसाबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर तराई के ग्राम पंचायत सदस्य तेज सिंह ने प्रधान राजेश्वरी के खिलाफ याचिका प्रस्तुत की थी। याची की ओर साक्ष्यों के साथ याचिका प्रस्तुत की। सुनवाई के बाद एसीजेएम द्वितीय ने शमसाबाद थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।