जहरखुरान ने फर्जी रिश्तेदार बन युवक का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद (कमालगंज): थाना जहानगंज के नगला तड़ा निवासी गुड्डू को ट्रेन में मिला युवक रिश्ता निकालकर हजारों रुपये व सोने के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गया|

कहते हैं जहां विश्वास है वहीं घात होता है क्योंकि विश्वास हमेशा सरीफ आदमी बनकर ही तोड़ा जाता है| कभी कोई आपराधिक प्रवत्ति का आदमी किसी का विश्वास नहीं तोड़ता क्योंकि ऐसे व्यक्तियों पर लोग कम ही यकीन करते हैं| अधिकांस ट्रेनों व बसों में स्पष्ट लिखा होता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से को भी चीज न खाएं वह जहरखुरानी गिरोह का सदस्य हो सकता है| लेकिन इस वाक्या को लोग शायरी की तरह पढ़कर भूल जाते हैं|

इसी गलती का नतीजा आज फर्रुखाबाद स्टेशन पर पुनः दोहराया गया| पीड़ित गुड्डू ने बताया कि वह दिल्ली में लखानी कंपनी में कर्मचारी है व करवाचौथ पर अपने घर नगला तड़ा ट्रेन द्वारा आ रहा था| स्टेशन पर उतरते ही एक व्यक्ति मेरे पास मुस्कराते हुए आया और कहा कि अरे आप ने पहचाना नहीं| मै तो आपके साले के लडके का जीजा हूँ| उसने अपना नाम राम लखन पुत्र श्री कृष्ण पता थाना नवाबगंज ग्राम धूरिहार बताकर मेरा विश्वास जीत लिया|

बातों ही बातों में हमलोग फर्रुखाबाद स्टेशन से बैठकर शाम ६ बजे पैसेंजर द्वारा कमालगंज स्टेशन पर उतरे लेकिन तब तक मै पूरी तरीके से नशे के आगोश में आ चुका था जब मैंने अपनी आँखे खोली तो मेरे पास ११ हजार रुपये, मोबाइल, सोने की अंगूठी व सामान लेकर रिश्तेदार निकल लिए और अपने आपको महारूपुर रावी के आम के बाग़ में पडा पाया| मै भागता हुआ थाने पहुंचकर सारी कथा सुनायी लेकिन पुलिस ने मामला जीआरपी का होने के कारण अपना पल्ला झाड लिया|