थाना दिवस पर हुई लापरवाही तो निलंबन की गिरेगी गाज: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार दोपहर बाद नवाबगंज थाने के औचक निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने अभिलेखों में गड़बड़ी पाए जाने पर थानाध्यक्ष सुनील दत्त व दरोगा नरेश सिंह की जमकर क्लास लगाई साथ ही उपस्थित व शिकायत रजिस्टर न मिलने पर इंस्पेक्टर साहब व दरोगा जी को चेतावनी देते हुए सुधरने को कहा|

नवाबगंज थाने में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे व पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने थाने में पड़ी गंदगी देखकर एसओ सुनील दत्त से कहा कि कुत्ता भी अपनी बैठने की जगह को पूंछ से साफ़ करता है लेकिन तुम लोगों को यह भी नहीं आता| तत्पश्चात अभिलेखों की जांच-पड़ताल करते समय शिकायत व उपस्थित रजिस्टर न मिलने पर एसपी ने एसओ को आड़े हांथों लिया|

एसपी ओपी सागर के आदेश पर तत्काल दरोगा सुरेश सिंह उपस्थित रजिस्टर लेने के लिए बाजार खरीदने गए| लेकिन बाजार में उपस्थित रजिस्टर न मिल पाने के कारण डीएम व एसपी ने कहा कि तत्काल फर्रुखाबाद से रजिस्टर लाकर बनाए व न आने वाले अधिकारे व कर्मचारियों को विभाग द्वारा चिन्हित कर रिपोर्ट भेजें| जिनका वेतन काटकर निलंबित किया जा सके|

जिलाधिकारी ने पांच बिंदु का एसओ से रजिस्टर माँगा जिसमे क्षेत्र के संभ्रांत व कुख्यात लोगों का ब्योरा होता है| रजिस्टर देखकर कहा कि एसओ साहब आपके रजिस्टर में न तो कोई अराजकता है और न ही कोई कुख्यात है क्या नवाबगंज में रामराज चल रहा है| रजिस्टर अधूरा होने के कारण डीएम साहब का गुस्सा फिर सांतवें आसमान पर पहुँच गया|

ग्राम मिल्क मौज मुल्ला की प्रधान सरोज भारती की शिकायत दर्ज न होने पर लेखपाल व दरोगा को फिर एकबार डीएम साहब के क्रोध का सामना करना पडा| वहीं एक विधवा की शिकायत को डीएम ने तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए| डीएम व एसपी ने अगर थाना दिवस में लापरवाही बरती गयी तो निलम्बन की कार्रवाई की जायेगी|