माया ने ‘दलित प्रेरणा स्थल’ व करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

Uncategorized

नोयडा।यूपी की मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को नोएडा पहुंची। यहां मायावती ने 700 करोड़ की लागत से बने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन का लोकार्पण किया। इस पार्क में बीआर अंबेडकर, कांशी राम और मायावती के कांस्य की प्रतिमाएं हैं।

३३ हेक्टेयर में बने इस पार्क पर करीब सात सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पार्क के तीन हिस्से हैं. दलित प्रेरणा स्थल पार्क के बीच में बड़ा सा स्तूप है। इस मुख्य बौद्धिक स्तूप के नीचे विशालकाय पत्थरों में मायावती की जीवनगाथा उकेरी गई है।

इन परियोजनाओं का भी हुआ लोकार्पण

दलित प्रेरण स्थल के साथ ही मायावती ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का शिलान्यास किया। यह भवन 21 मंजिला होगा। तीन वर्ष में तैयार हो जाएगा। गौतमबुद्ध विवि में बनाए गए संत कबीरदास पुरुष छात्रावास का शुभारंभ हुआ। 24 करोड़ रुपये की लागत से बने इस छात्रावास में 350 छात्रों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बिरसा मुंडा पुरुष छात्रावास, गुरू घासीराम पुरुष छात्रावास, महामाया महिला छात्रावास और गेस्ट हाउस का भी लोकार्पण हुआ।

बादलपुर गांव में डा. भीमराव अंबेडकर पार्क का लोकार्पण

मुख्यमंत्री मायावती बादलपुर गांव में बनाए गए डा. भीमराव अंबेडकर पार्क को भी जनता को समर्पित करेंगी। पार्क में 18 फुट ऊंची अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। पार्क में छायादार पौधे, फव्वारे, वाटर बॉडी व पैदल पथ का निर्माण किया गया है। बसपा संस्थापक कांशीराम के अलावा रमाबाई अंबेडकर व मुख्यमंत्री की भी इसमें प्रतिमा लगाई गई है। पार्क का निर्माण 101 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। बादलपुर में 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनाए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर हैलीपेड के निर्माण पर 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

ट्रैफिक में किए गए हैं बदलाव

मुख्यमंत्री मायावती के नोएडा और ग्रेटर नोएडा दौरे के दौरान ट्रैफिक में काफी बदलाव किए गए हैं। नोएडा के सेक्टर 14 से महामाया फ्लाईओवर तक दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। वहीं महामाया फ्लाईओवर पर किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं है। दिल्ली से नोएडा डीएनडी से आने वाली गाड़ियों को रजनीगंधा अंडरपास से ही शहर में घुसने की इजाजत होगी। वहीं दिल्ली से कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा आने वाले को सेक्टर 37 से दायें मुड़कर आना होगा।