उर्बरक ब्लेक के मामले में सचिव सहित तीन लोगों पर FIR

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खाद की बुबाई का सीजन नजदीक आने के कारण किसान खाद को लेकर काफी परेशान है| कोआपरेटिव सोसाईटी के सामने ग्रामीणों को पूरा पूरा दिन लाईनों में लगना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद भी उनको खड़ा मिल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं| लेकिन एक प्रश् यह भी है कि एक तरफ खाद की मारामारी के चलते ग्रामीणों को घंटों लाईनों में लगना पड़ता है व जब तक उनका नंबर आता है तो खाद खत्म हो जाती है| वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर कोआपरेटिव सोसाईटियों में कालाबाजारी वाखूबी जारी है| जिला मुख्यालय से भेजी जाने वाली खाद कोआपरेटिव सचिव ब्लेक कर लेते हैं जिसमे सरकारी कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग होता है और गरीब किसान खाद के इन्तजार में ही बैठा रहता है|

कोआपरेटिव से ब्लेक की जाने वाली खाद बाजारों में कई गुना ज्यादा कीमतों पर बेंची जाती है जिससे गरीब किसान खरीदने में असमर्थ हो जाता है| लेकिन मजबूरी वश वह कहीं से रुपये पैसे की जुगाड़ कर खरीद तो लेता है लेकिन फसल तैयार होने के बाद वह पैसा कर्जा निबटाने में ही चला जाता है| आयेदिन हो रही कालाबाजारी से प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगा|

ऐसी ही एक घटना थाना राजेपुर के ग्राम हरसिंह पुर सहकारी समिति के सचिव अखिलेश यादव द्वारा खाद ब्लेक करके राजेपुर के ग्राम नगरिया गिरधरपुर मजरा जिठौली के निवासी कुशल पुत्र बृज किरन के यहाँ रात करीब १२ बजे खाद ब्लेक में उतरने की सूचना पर पहुंचे राजेपुर एसओ व एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार ने मौके पर छापा मारकर उतर रही यूरिया खाद की बोरियों को मौके पर पकड़ लिया| जब तक एसडीएम मौके पर पहुँचते उससे पहले ३०० बोरी ट्रैक्टर पर लदी खाद में से २०० बोरियां उतारी जा चुकी थीं व १०० बोरियां ट्रैक्टर पर लदी पायी गयीं|

एसडीएम व पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाना राजेपुर में खडा करा दिया गया| जो बोरियां उतर चुकी थीं वहां पर पुलिस लगा दी गयी है| जिला कृषि अधिकारी एके सचान ने उर्बरक खाद की कालाबाजारी के मामले में संबंधित सचिव अखिलेश यादव ट्रैक्टर चालक देशराज व ब्लेक खाद का खरीददार कुशल पुत्र ब्रज किरन के खिलाफ FIR दर्ज कराई|