सेन्ट्रल एक्साईज ने कराया गुटखा व्यापारी का मेडिकल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लालबाग में गजनी ब्रांड की अवैध गुटखा फैक्ट्री में पाउचों के उत्पादन में करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार गुटखा व्यापारी का मंगलवार को एक्साईज के अधीक्षक व असिस्टेंट कमिश्नर ने लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया|

विदित है कि ६ सितम्बर को सेन्ट्रल एक्साईज की टीम ने लालबाग स्थित गजनी ब्रांड गुटखा फैक्ट्री में छापा मारा था जिसमे भारी तादात में गुटखे के अवैध पाउचों का उत्पादन हो रहा था| इस ब्रांड का सेन्ट्रल एक्साईज से निर्धारित एल 4 लाएसेंस नहीं लिया गया था| इससे सारा कारोबार बिना टैक्स दिए करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहा था| विधुत से चलने वाली दो मशीने भी चलती हुयी मिली थी जिससे होने वाले उत्पादन से २५ लाख रुपये प्रति माह की राजस्व चोरी होना सिद्ध हुआ था|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम लालबाग निवासी गुटखा व्यापारी गोबिंद गौड़ को सोमवार को गोदाम मालिक के एक रिश्तेदार ने सेन्ट्रल एक्साईज के अधिकारीयों को सौंप दिया था| जिससे मंगलवार को एक्साईज के असिस्टेंट कमिश्नर अमन गर्ग व अधीक्षक एपी सिंह ने लोहिया अस्पताल में गोबिंद का मेडिकल परीक्षण कराया|