राजनीति से दूर रहें, समाजसेवा पर ध्यान दें अन्ना : सलमान खुर्शीद

Uncategorized

नई दिल्ली: वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनको राजनीति से दूर रहने की सलाह देते हुए सामाजिक कार्यो पर ध्यान देने को कहा है।

खुर्शीद ने शनिवार को नागपुर में कहा, “”अन्ना को राजनीति से दूर रहना चाहिए। यह हमारा काम है। उन्हें सामाजिक कार्यो में लगे रहना चाहिए।”” हिसार उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मतदान की हजारे की अपील के बाद पार्टी बचाव की मुद्रा में आ गई है। अन्ना ने जन लोकपाल विधेयक का विरोध करने के कारण कांग्रेस को उपचुनाव में हराने की अपील करते हुए 10 मिनट की एक सीडी जारी है।

सीडी में उन्होंने कहा है, “”हम इस चुनाव में लोगों से अपील करते हैं। जन लोकपाल विधेयक लाने में विफल रहने के कारण कांग्रेस को हराना चाहिए। यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है।”” इस बीच पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष मानिक राव ठाकरे शनिवार को हजारे से मुलाकात करने के लिए उनके गांव रालेगण सिद्धि पहुंचे। सूत्रों के अनुसार ठाकरे, हजारे से कांग्रेस के खिलाफ चलाए जा रहे उनके अभियान के विषय में चर्चा करेंगे।