सपा विधायक के साले ने डॉक्‍टर को अगवा कर पीटा

Uncategorized

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता राज्य एक स्वच्छ सरकार देने का दावा कर रहे हैं जबकि उनकी पार्टी के विधायकों के रिश्तेदार खुलेआम दबंगई कर रहे हैं। झांसी में सपा विधायक के साले की दबंगई का आलम यह है कि मेडिकल कालेज के गेट से सरेआम एक चिकित्सक को अगवा कर उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद दबंग उसे लहूलुहान अवस्था अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। साथी चिकित्सक के साथ हुई घटना के जानकारी के बाद चिकित्सकों ने काम-काज बंद मेडिकल कालेज के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। तब कहीं जाकर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए विधायक के साले समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

झांसी के नवाबाद थानान्तर्गत डा. पदम चन्द्र सिंह अपने एक मिश्र के साथ महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज के गेट नम्बर 02 के पास चाय पी रहा था। उसी वक्त स्कॉर्पियों सवार कुछ लोग होटल पर पहुंचे और डा. पदमचन्द्र को उठाकर जबरन गाड़ी पर बैठा लिया। दबंग उसे बड़ा गांव के छपरा इलाके में ले गए। दबंगों ने गांव में लेकर चिकित्सक की जमकर पिटाई की। कई घंटों तक मारने पीटने के बाद दबंग उसे लहूलुहान अवस्था में सड़क के किनारे छोड़ फरार हो गए।

मेडिकल कालेज के गेट से साथी के अगवा होने की खबर मेडिकल कालेज में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में भारी संख्या में कर्मचारी व डाक्टर एकत्र हो गए। मेडिकल कालेज में हड़ताल सा माहौल हो गया। चिकित्सक सड़क पर उतर आए चिकित्सकों ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सड़क जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई व अगवा हुए साथी का पता लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और चिकित्सकों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन कर्मचारियों व डाक्टरों ने उनकी बात नहीं मानी।

उधर कुछ लोगों ने पुलिस थाने पर सूचना दी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में छपरा गांव में पड़ा हुआ है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल पड़ा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि डा. पद्म ही हैं। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन दबगों को पता नहीं कर सकी। आखिरकार जब मेडिकल कालेज में हड़ताल की खबर शासन प्रशासन पहुंची और पुलिस से पूछताछ हुई तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आयी और आरोपी दीपेन्द्र सिंह यादव उसके साथी पप्पू उर्फ हरिओम, अमित व विवेक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दीपेन्द्र सिंह सपा विधायक दीप नारायण सिंह का साला है। उसकी पत्नी मीरा यादव मध्यप्रदेश में सपा पार्टी से विधायक है। हालांकि पुलिस अभी तक चिकित्सक को अगवा कर मारपीट की वजह का पता नहीं लगा सकी है।