Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकिशोरी से छेड़छाड़ में युवक गिरफ्तार

किशोरी से छेड़छाड़ में युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत शिवनंदन जाटव को उसकी प्रेमिका की पुत्री से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|

फतेहगढ़ के मोहल्ला पीतम नगला निवासी ३४ वर्षीय शिवनंदन जाटव पुत्र गुलजारीलाल ने बताया की नारायणपुर बगीचा निवासी ३२ वर्षीय सुनीता जाटव के साथ तीन वर्ष से रह रहा था| सुनीता की एक १३ वर्षीय पुत्री भी है| साल दो साल तक मेरा व सुनीता का सम्बन्ध एक पति पत्नी जैसा रहा लेकिन दो साल के बाद में सुनीता आयेदिन झगड़ा करने लगी|

शिवनंदन ने बताया कि वह मजदूरी करता है जिसके चलते सुनीता जो सपना लेकर मेरे पास आयी थी मई उसको पूरा नहीं कर पा रहा था| एक दिन सुनीता ने मुझे छोड़ दिया और किसी दूसरे आदमी के साथ रहने लगी| कुछ समय पश्चात आज सुबह जब मै सुनीता से मिलने गया तो उअका व्यवहार पहले जैसा नहीं था| उसने अपनी १३ वर्षीय पुत्री अंजली के साथ छेड़छाड़ की शिकायत कोतवाली में दी| और बताया कि शिवनंदन घर आकर मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती कर रहा था|

महिला के आरोप से पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शिवनंदन को गिरफ्तार कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments