Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedटीला धंसने से वृद्धा की मौत व एक महिला गंभीर घायल

टीला धंसने से वृद्धा की मौत व एक महिला गंभीर घायल

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम बंथल शाहपुर निवासी ७० वर्षीय वृद्ध महिला की टीला धंसने से मौत हो गयी व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है|

नव दुर्गा के समापन व राम नवमी के निकट आते ही शहर में तो कम लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तो काफी रौनक रहती है| लोग घर चमकाने के चक्कर में जगह-जगह खुरपी लिए मिट्टी खोदते नजर आते है व खुदाई के चक्कर में वह गड्डा गहरी सुरंग का रूप ले लेता है| जिस कारण कई हादसे भी हो चुके हैं|

घर चमकाने के चक्कर में बंथल शाहपुर निवासी ७० वर्षीय वृद्ध महिला सोमवती पत्नी कल्याण सिंह ४५ वर्षीय आशा देवी के साथ गाँव से लगे टीले से पीली मिट्टी लेने के लिए गयी थी| बातचीत का दौर भी चालू हो गया बातचीत में यह लोग इतने व्यस्त हो गए कि इन्होने अपने सर के ऊपर कई टन बजन की मिट्टी रूपी मौत की भी भनक नहीं लगीं।

इसी दौरान अचानक उनके ऊपर टनों बजन का मिट्टी का टीला धसक गया| जिससे दोनों महिलायें उसमे दब गयीं| सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने काफी प्रयास करने के बाद दोनों महिलओं को बहार तो निकाल लिया लेकिन तब तक काल ने वृद्ध सोमवती को अपना ग्रास बना लिया| आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं| आनन्-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी| मौके पर पहुंचे दरोगा जिलेदार सिंह व कानूनगो राकेश ने घटना का निरीक्षण कर घायल आशा देवी व मृत सोमवती को लोहिया अस्पताल भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments