फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने हैबतपुर गढ़िया स्थित काशीराम शहरी गरीब आवास योजना का निरीक्षण किया व चल रहे कार्य कार्य की शीघ्र इंटरलाकिंग कराने के आदेश दिए| बधौआ में बनी कालोनी में जिन अपात्रों ने कालोनी अपने नाम आबंटित करा रखी है उनको हटाकर पात्रों को शीघ्र कालोनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए|
जेएनआई की पहल पर जिला प्रशासन के कान पर अब जूँ रेंग गयी है| इसे मायावती के दौरे का खौफ कहें या प्रशासन की लीपापोती| लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक़ उन पात्रों के दिल में एक रोशनी की किरण जरूर जगी है कि अब शायद उनको आवास जरूर मिल जाएगा| हैबतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कालोनी में डीएम के निरीक्षण के दौरान पढ़ने के लिए प्रायमरी विद्यालय, आंगनबाडी केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की कार्यवाही बढ़ाई जाए|
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद् को निर्देश दिया कि लीकेज ठीक कराकर जिला आपूर्ति सुनिश्चित करें| इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर व सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन आदि वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे|