Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरिश्ता हुआ तारतार: अपने ही पिता को तलवार से काट दिया

रिश्ता हुआ तारतार: अपने ही पिता को तलवार से काट दिया

मैनपुरी। बदलते समय में बाप बेटों के बीच अब पहले जैसा प्यार व लगाव का रिश्ता नहीं रहा। मैनपुरी के बेबर इलाके में खून के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में हड़कम्प मचा दिया। इलाके में बेटे ने अपने पिता को तलवार से काट दिया वह भी महज कुछ पैसों के लिए। पिता की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर इलाके के मुरार में रहने वाले दुर्गा विजय सिंह ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनका ही खून एक दिन उनकी हत्या कर देगा। सेना से अवकाश प्राप्त करने के दुर्गा अपने गांव मुरार में अपने तीन बेटों के साथ रहने लगे। दुर्गा के तीन बेटे थे जिसमें से छोटे के नाम अजय अब दो बड़े बेटे जिनमें शिव मंगल बड़ा व सबल उससे छोटा था। दुर्गा अपने छोटे बेटे अजय के साथ रहते थे और खेती आदि से अपना परिवार चलाते थे।

शिव मंगल व सबल से दुर्गा का मनमुटाव था। हाल ही में दुर्गा ने अपने खेत का एक टुकड़ा बेचा। खेत बेचने की जानकारी जब उसके बड़े बेटे को हुई तो वह अपने भाई सबल के साथ पिता के पास पहुंच गया। दोनों से आकर पिता से बेची गयी जमीन के रकम में से अपना हिस्सा मांगा। इस पर पिता ने कहा कि जमीन बेचने के पीछे उसका कुछ उद्देश्य है अत: वह पैसे उन्हें नहीं दे पाएगा।

पैसे न मिलने पर दोनों बेटे पिता से झगड़ा करने लगे कुछ ही देर में बात बढ़ गयी और दोनों ने मिलकर अपने ही पिता की पिटाई कर दी। चीख पुकार बढऩे पर शिवमंगल ने तलवार निकालकर पिता पर वार कर दिया। कई बार किए गये वार से वह लहूलुहान होकर होकर जमीन पर गिर पड़े। पिता को जमीन पर गिरा देखकर दोनों बेटे मौके से फरार हो गए। कुछ देर में जब घर व आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दुर्गा मरणासन्न अवस्था में पड़े हैं जिसे देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और दुर्गा को चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा हत्यारों की तलाश शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments