Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदलित उत्पीड़न का मुकदमा लिखाने की रंजिश में हत्या

दलित उत्पीड़न का मुकदमा लिखाने की रंजिश में हत्या

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा निवासी १९ वर्षीय रोहित जाटव पुत्र सुरेश जाटव व पड़ोस का युवक ब्रजेश जाटव बीती रात रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे| उसी दौरान तीन कन्झियाना निवासी मंजीत राजपूत व गुर्री राजपूत तथा एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर रोहित को घेर कर तमंचे से गोली मार दी| रोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व उसका साथी ब्रजेश गंभीर घायल हो गया| परिजनों के अनुसार रोहित व आरोपियों के साथ तीन महीले पहले दबंगई को लेकर बेल्टें व डंडे चले थे| जिसको लेकर आरोइप्यों के ऊपर मुकद्दमा चल रहा है|

इसी खुन्नस के चलते आरोपियों ने बीती रात १२ बजे राम लीला देखकर लौट रहे बेटे रोहित व ब्रजेश को देखते ही ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी|

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची| पुलिस ने रोहित का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायल ब्रजेश को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया| पुलिस ने मंजीत राजपूत को हिरासत में ले लिया| व पूंछतांछ जारी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments