फैजाबाद के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी रहे जितेन्द्र सिंह ‘बबलू’ और पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर राजेश मिश्र ‘राजन’ ने गुरुवार को बसपा छोड़कर पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद अयूब ने उन्हें पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। पीस पार्टी ने बबलू को बीकापुर तथा राजन को अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर राजन मिश्र ने भी पार्टी छोड़ी
गुरुवार के लखनऊ में दोनों नेताओं ने बसपा छोड़ने की घोषणा की। पीस पार्टी में शामिल विधायक और पूर्व कोआर्डिनेटर का स्वागत करते हुए डाक्टर अयूब ने सत्यपाल सिंह, अहमद रजा व हरेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोगों के पीस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। डाक्टर अयूब ने कहा कि बसपा नेतृत्व की तानाशाही से अधिकांश लोग त्रस्त हो गये हैं, इसी कारण बसपा के कई अन्य पदाधिकारी भी उनके सम्पर्क में हैं।
गठबंधन के मुद्दे पर अजित सिंह के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लोकक्रांति मोर्चा बना रहेगा, कोई कुछ भी फैसला करे। प्रदेश प्रभारी विधायक अखिलेश सिंह ने पचास विधायकों के पार्टी में आने का दावा किया और कहा डाक्टर अयूब के नेतृत्व में पीस पार्टी हर दिन मजबूत हो रही है।
विधायक बबलू ने कहा तीन बार टिकट काटकर मुझे अपमानित किया गया। बसपा में क्षत्रियों का अपमान हो रहा है। बबलू ने दावा किया कि आने वाली कोई भी सरकार बिना डाक्टर अयूब के नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में 25 फीसदी मुसलमान हैं, लेकिन अभी तक कोई मुसलमान मुख्यमंत्री नहीं बना। गौरतलब है विधायक जितेंद्र सिंह के भाई मनोज सिंह के बसपा के विधान परिषद सदस्य हैं। भाई के बसपा में रहने की बात पर उन्होंने कहा यह फैसला मनोज खुद करेंगे।
बसपा के फैजाबाद मंडल के पूर्व कोआर्डीनेटर रहे राजन मिश्र ने कहा कि बसपा अपने मूल विचारधारा से भटक गयी है, इसलिए बसपा छोड़ रहा हूं।
=======================
बसपा बबलू की सदस्यता रद कराएगी
विधायक जितेंद्र कुमार सिंह ‘बबलू’ के पीस पार्टी में शामिल होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। बसपा बबलू की विधानसभा से सदस्यता रद कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका भी दायर करेगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले बबलू को विधानसभा सीट से इस्तीफा देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी आचरण न करने की शर्त पर बबलू को पार्टी में शामिल किया गया था। इस बीच कोआर्डिनेटरों व कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रही थी कि बबलू की गतिविधिया अभी भी समाज-विरोधी बनी हुईं हैं। वे अपने क्षेत्र की जनता की उपेक्षा भी कर रहे थे। उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी नहीं दिया गया था।