Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलापरवाही का आरोप लगा चेयरमैन व डाक्टर में नोकझोंक

लापरवाही का आरोप लगा चेयरमैन व डाक्टर में नोकझोंक

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद के कोटला निवासी उर्सलीम , जकीम मोहम्मोद व वसीम सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल में देखने आये शमसाबाद के चेयरमैन नदीम फारुखी व अस्पताल के डाक्टरों के बीच काफी नोकझोंक हुयी|

गुरूवार सुबह शमसाबाद के कोटला निवासी तीन युवक उर्सलीम पुत्र रलीम, जकी मोहम्मद पुत्र सखी मोहम्मद व वसीम पुत्र सुभान बाइक नंबर यूपी ७६ /३४३७ से फर्रुखाबाद आ रहे थे| चिलसरा के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए|

घायलों को परिजनों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| हालत गंभीर होने पर देखने पहुंचे शमसाबाद के चेयरमैन नदीम फारुखी से परिजनों ने डाक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते घुये हंगामा काटा| जिस कारण फारुखी ने डाक्टरों को हडकाते हुए सीएमएस एके पाण्डेय से फोन पर जानकारी दी| हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर घायलों को कानपूर रिफर करने की तैयारी कर रहे थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments