Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनए जिलों में डीएम व एसपी की हुई तैनाती

नए जिलों में डीएम व एसपी की हुई तैनाती

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात नए जिलों में डीएम व एसपी तैनात कर दिए हैं| बलरामपुर के डीएम प्र्ग्यान्राम मिश्र को भीमनगर, जालौन के डीएम सौरभ बाबू को पंचशील नगर का डीएम, युवा कल्याण के डीजी अजय कुमार सिंह को प्रबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया है|

एसडीएम बुलंदशहर रणवीर सिंह दूहण को एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रबुद्ध नगर, एडीएम प्रशासन संभल मुरादाबाद लोकेन्द्र पाल सिंह अब एडीएम वित्त एवं राजस्व पंचशील नगर बनाया गया है|

एसपी व एएसपी की तैनाती भी कर दी गयी| बाराबंकी में १०वी वाहिनी पीएसी में तैनात सेनानायक वीके गर्ग को भीमनगर का एसपी, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात एसपी कार्मिक उपेन्द्र अग्रवाल प्रबुद्ध नगर के एसपी व चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद के सेना नायक राम स्वरुप को पंचशील नगर का एसपी, मुजफ्फर नगर में तैनात हीरा लाल को एएसपी भीम नगर, एसटीएफ़ गौतम बुद्ध नगर, एएसपी राधे मोहन भारद्वाज को पंचशील नगर का एएसपी बनाया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments