Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअंबेडकर ग्राम में पल्स पोलियो का बहिष्कार

अंबेडकर ग्राम में पल्स पोलियो का बहिष्कार

फर्रुखाबाद (राजेपुर): प्रशासन की उपेक्षा के चलते विभिन्न समस्यायों से जूझ रहे अंबेडकर ग्राम नगला घाघ के ग्रामीणों ने पोलियो अभियान का बहिष्कार कर दिया।

अंबेडकर गांव नगला घाघ में पोलियो टीम डोर टू डोर ड्राप पिलाने के लिए टीम के सदस्य शिवराम पांडेय, शकुंतला व रीता पहुंचीं। ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के समाधान न होने तक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने से मना कर दिया। पोलियो टीम ने फोन से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.श्रीप्रकाश को मामले की जानकारी दी। डा.श्रीप्रकाश ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण ड्राप पिलाने को तैयार नहीं हुए।

रामप्रकाश ने बताया कि गांव में लगे पांच इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हैं। पानी के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। गांव में किसी भी व्यक्ति का महामाया आर्थिक मदद योजना में फार्म नहीं भरा गया है। जबकि गांव के अधिकांश लोग गरीब व दलित हैं। मनरेगा में किसी भी व्यक्ति को काम नहीं दिया जा रहा है। जबकि प्रधान अपने चहेतों को काम दे रहे हैं।

छविनाथ, उजागरलाल ने बताया कि गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत दवाई का छिड़काव भी नहीं किया गया है। दयाराम ने बताया कि तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ। समस्याओं के निस्तारण के बाद बच्चों को ड्राप पिलाया जायेगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.श्रीप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पोलियो ड्राप न पिलाने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments