Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनशीला पदार्थ खिलाकर युवक की जेब काट हजारों उडाये

नशीला पदार्थ खिलाकर युवक की जेब काट हजारों उडाये

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम गड़ा खेरा निवासी हकीम सिंह पुत्र अहिवरन दिल्ली से वापस लौटते समय जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लगभग ७ हजार रुपये व सामान गायब कर दिया|

थाना जहानगंज के निवासी हकीम सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता हूँ| घर वापस आने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ| कुछ दूर चलने के बाद हमारे बगल में एक अन्य यात्री आकर बैठ गया व मुझसे बातचीत करने लगा| इस दौरान उसने अपनी बैग से बिस्किट का पैकेट निकाला व उसमे दो बिस्किट निकालकर हमसे भी खाने के लिए कहा|

मेरे काफी मना करने पर भी नहीं मानने पर मैंने बिस्किट खा लिए| अचानक तेज चक्कर आने शुरू हो गए और मै बेहोश हो गया| मेरे जेब में रखे लगभग ७ हजार रुपये व सामान लेकर रफूचक्कर हो गया|

जब होश आया तो मैंने अपने आपको लोहिया अस्पताल में पड़ा पाया| मेहंदिया निवासी आत्माराम ने फोनकर मेरे परिजों को सूचना दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments