रिटायर्ड पुलिस सिपाही ने शिक्षक भाई को दांतों से नोचकर किया घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को नवाबगंज के वीरपुर ग्राम में एक सेवा निवृत बड़े भाई ने अपने छोटे सहायक अध्यापक भाई को पुरानी रंजिश के चलते अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट की और दांतों से काटकर बुरी तरह घायल कर दिया| मारपीट की सूचना थाना पुलिस को दी|

थाना नवाबगंज के ग्राम वीरपुर निवासी वीरभान सिंह चौहान जोकि नेहरू कालेज में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है| शिक्षक वीरभान ने बताया कि वह आज सायं ७:४५ बजे बेटे भानु प्रताप के साथ आलू की फसल बोने के लिए घर पर ही आलू काट रहे थे| तभी बड़े भाई राजेन्द्र सिंह चौहान जोकि रिटायर्ड पुलिस कर्मी हैं पुरानी रंजिश के चलते अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह के साथ मेरे घर में घुस आये| और अकारण ही मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे| जिसका विरोध किये जाने पर मुझे और मेरे बेटे को जमकर लाठी डंडों से पीटा तथा दांतों से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया|

शिक्षक वीरभान सिंह चौहान ने अपने बड़े भाई राजेन्द्र सिंह के खिलाफ थाना नवाबगंज में मारपीट की सूचना दर्ज कराई|