Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफीस वापसी न होने के विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन

फीस वापसी न होने के विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने पर छात्रों ने सोमवार को विकास भवन में धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा| सीडीओ द्वारा एक माह में धनराशि आवंटित किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर छात्रों ने धरना खत्म किया|

छात्रों ने बताया कि वह राजकीय पोलिटेक्निक फर्रुखाबाद में टीटी, टीडीपी इलेक्ट्रोनिक्स तथा काशीराम राजकीय पोलिटेक्निक कन्नोज में अध्यनरत है| उनसे शुल्क प्रतिपूर्ति जमा की गयी थी| अन्य सभी जिलों के पोलिटेक्निक कालेजों में शुल्क प्रतिपूर्ति वापस हो चुकी है| व उनके कालेजों में भी सामान्य वर्ग के छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति वापस हो चुकी है| परन्तु पिछड़े वर्ग के छात्रों की वापस नहीं मिल रही है|

वंही टीडीपी द्वतीय वर्ष की छात्रा रीतू पटेल ने बीडीओ को बताया कि उसकी वर्ष 2010-2011 कि छात्रवृति अभी तक नहीं मिली है| अन्य सभी छात्रों को छात्रवृति मिल चुकी है|

मुख्य विकास अधिकारी  ने छात्रों को एक माह में शुल्क प्रतिपूर्ति का आश्वासन दिया| तब जा कर गुस्साये छात्रों शांत हुये| धरना प्रदर्शन में आशीष कुमार, सतीश, रवि वर्मा, अंकित कुमार, जितेन्द्र कुमार व प्रभात कुमार मौर्य के साथ ३ दर्जन से अधिक छात्र छात्राये मोजूद रही|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments